धनबाद-गिरिडीह में रेल सुविधाओं का मुद्दा सांसद ने उठाया
डीजे न्यूज, धनबाद :
राज्यसभा सादस्य समीर उरांव ने अपने धनबाद रेल डिवीजन के साथ होने वाले मीटिंग के एजेंडा में धनबाद से नई दिल्ली सप्ताहिक ट्रेन, धनबाद से बंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन, धनबाद से पुणे सप्ताहिक ट्रेन, गिरिडीह से रांची इंटरसिटी, हजारीबाग की जनता के लिए सप्ताह में 1 दिन झारखंड स्वर्ण जयंती भया हजारीबाग होकर एवं सप्ताह में 2 दिन रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हजारीबाग हो कर चलाने की मांग की।
पारसनाथ गिरिडीह रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने की मांग की एवं धनबाद रेल डिवीजन के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने की भी मांग की। सांसद ने धनबाद रेल डिवीजन एवं हाजीपुर रेलवे जोन को यह सलाह दी कि साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा प्रस्तावित ट्रेन जो पलामू क्षेत्र के लिए उपयोगी एवं आवश्यक है, उसे अपनी स्वीकृति दें ना कि उस में अड़ंगा लगाएं। यह जानकारी गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने दी है।