
विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने बगोदर, बेंगाबाद, बिरनी और डुमरी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ मनरेगा, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें।
योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने बारी-बारी से सभी महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की तथा मनरेगा के सभी आयामों में प्रगति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। इसके अलावा अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवम 2024-25 में स्वीकृत आवासों में 1st/2nd/3rd देने के पश्चात Pending Geo-Tag को ससमय करवाते हुवे आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को स्वीकृत करने एवं अयोग्य लाभुकों को रिमांड करने तथा स-समय किस्तों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 16-17 से 21-22 के delayed आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया।
निदेशक डीआरडीए ने दिया निर्देश
निदेशक डीआरडीए रंथू महतो ने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें, ताकि सुनियोजित ढंग से योजनाओं को पूरा किया जाए और लोगों को उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगोदर, डुमरी, बिरनी और बेंगाबाद, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।