

























































आइआरबी तथा एस आइआरबी के प्रशिक्षुओं ने लिया कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

डीजे न्यूज, धनबाद:
गोविंदपुर स्थित जैप-3 वाहिनी में संचालित बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के अंतिम चरण में शुक्रवार को पारण परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) डॉ माइकल राज एस ने सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एस एसपी एच पी जनार्दनन मौजूद रहें। उन्होंने सभी आरक्षियों को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि पारण परेड में आइआरबी एवं एस आइआरबी के 82 आरक्षियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 30 पुरुष और 52 महिला शामिल थीं। सभी प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया जिसके बाद ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान सभी 82 आरक्षियों को कर्तवनिष्ठा का शपथ भी दिलाया गया। पारण परेड के बाद परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
मौक़े पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, जैप-3 के समादेष्टा (कमांडेंट) हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी समेत जैप-3 के कई पदाधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।



