धनबाद में 4308 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
डीजे न्यूज, धनबाद :
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में 4308 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। आज कुल 11793 आवेदन प्राप्त हुए।
आज प्राप्त आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 1359, तोपचांची 828, कलियासोल 652, बाघमारा 1937, निरसा 1543, बलियापुर 1380, टुंडी 765, एगारकुंड 552, पूर्वी टुंडी 1016, धनबाद 514, चिरकुंडा नगर परिषद 389 व धनबाद नगर निगम में 858 आवेदन प्राप्त हुए।
आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 74, तोपचांची से 216, कलियासोल 39, बाघमारा 1127, निरसा 466, बलियापुर 812, टुंडी 304, एगारकुंड 307, पूर्वी टुंडी 105, धनबाद 385, चिरकुंडा नगर परिषद 345 व धनबाद नगर निगम में 128 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।
आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या
नए ग्रीन राशन कार्ड के 819, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1275, सीएमईजीपी के 7, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 514, सर्वजन पेंशन योजना के 437, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 192, मनरेगा जॉब कार्ड 261, 15वें वित्त आयोग 52, धोती – साड़ी – लूंगी 2732, कंबल 110, किसान क्रेडिट कार्ड 134, भू लगान रसीद के 124, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 181, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 407, धान अधिप्राप्ति 60, फूलो झानो योजना के 68, प्रमाण पत्रों के लिए 256, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 127 तथा अन्य 4037 आवेदन प्राप्त हुए।
आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या
ग्रीन राशन कार्ड के 174, सावित्रीबाई फुले योजना 128, मुख्यमंत्री पशुधन 14, सर्वजन पेंशन योजना के 212, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 54, मनरेगा जॉब कार्ड के 229, 15 वें वित्त 2, धोती – साड़ी – लूंगी के 1626, कंबल 110, केसीसी 1, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 126, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 290, धान अधिप्राप्ति 10, फूलो झानो योजना 14, प्रमाण पत्रों के 226, बिजली पानी 94 तथा 998 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
बाघमारा में उपायुक्त ने फूलो झानो, पीएम आवास, सर्वजन पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों को प्रदान किया प्रमाण पत्र
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह आज बाघमारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने फूलों जानो आशीर्वाद योजना एवं दीदी बाड़ी योजना के 14, सर्वजन पेंशन योजना के 5, प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 सहित ग्रीन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड के लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीं 7 लाभुकों को कन्यादान, गोद भराई एवं अन्नप्राशन कराया।
बाघमारा में आज नए ग्रीन राशन कार्ड के 150, मनरेगा जॉब कार्ड के 72, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 263 आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन किया गया।