
ओपन कास्ट व अंडरग्राउंड माइनिंग के मॉडल रहे आकर्षण के केंद्र
ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बरिओ मोड़ में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला आयोजित
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बरिओ मोड़ में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर यूएल विश्वकर्मा ने आधुनिक समय में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विज्ञान के आधुनिक उपलब्धियों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया। कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ खेलकूद एवं प्रतियोगिता आयोजित करने पर जोर दिया। उनका स्वागत विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार ने किया।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा ओपन कास्ट माइनिंग, अंडरग्राउंड माइनिंग माइक्रोस्कोप, स्मार्ट एग्रीकल्चर, क्राफ्ट वेस्ट मटेरियल, वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट, विंड एनर्जी थ्री डी होलोग्राम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन एनर्जी पावर प्लांट, पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम, सोलर पावर, फ्यूचर सिटी, सैटलाइट कम्युनिकेशन, टाइप्स ऑफ ट्रांसपोर्ट, किडनी फंक्शन बैलेंस डाइट, इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट, ज्वालामुखी सूचक जैसे माडल प्रदर्शित किए गए।
बाल मेले में विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल छात्रों द्वारा लगाए गए। डॉक्टर आर के शर्मा, डॉक्टर एनके पंडित, सरोज चंद्र, वासुदेव सिंह, पूजा कुमारी, रेशमा कुमारी, मेघा, रोहित, जया, अमरजीत पांडे, लिपि, हरमिंदर कौर, इंद्रजीत चटर्जी, स्वरूप मुखर्जी, सलीम अंसारी, संगीता सिंह, मिथिलेश झा, निवेदिता सिंह, प्रीति प्रिया, नेहा, खालिद अंसारी, संजीव सिंह, संदीप सिंह आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य विशाल कुमार दास ने किया।