सुंदरकांड का सामूहिक पाठ और महाभंडारा के साथ त्रिदेव धाम मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन

Advertisements

सुंदरकांड का सामूहिक पाठ और महाभंडारा के साथ त्रिदेव धाम मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन

 डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : श्री श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित वनकाली रोड स्थित त्रिदेव धाम मंदिर का दो दिवसीय प्रथम वार्षिकोत्सव शनिवार को सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, हवन, पूर्णाहुति एवं महाभंडारा के साथ संपन्न हो गया। 24 घंटे के अखंड संकीर्तन के पश्चात पंडित रवि पांडेय के सान्निध्य में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ हुआ। महोत्सव के समापन पर महाभंडारा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

महाभंडारा में सहयोग के लिए समाजसेवी परमानंद प्रसाद, नीलम कुमारी, राकेश लाला, चीकू अग्रवाल, जग्गू साव, अमित गर्ग, शिव शक्ति, अमर प्रेम ज्वैलर्स, राम पाल, संजय मंडल, पप्पू साव, संजय साव, सूरज साव, अमर नाथ चंद्रा, गौतम रूज आदि के प्रति अध्यक्ष बाबूलाल सांवलिया ने आभार जताया।

आयोजन की सफलता में बैजनाथ राम, लखन लाल, घनश्याम मिस्त्री, विष्णु शर्मा, सौरभ यादव, गौतम कुमार, उज्ज्वल कुमार ,बिट्टू कुमार, एसएन लाल त्यागी, संतोष सोनी, ज्योति सिंह, रामाशीष प्रसाद, दिनेश निषाद, जगधारी पंडित, बबलू पांडेय आदि का योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top