प्रधान जिला जज एवं उपायुक्त ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज नगर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत कई न्यायिक अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इस दौरान शिविर में समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, अग्रणी बैंक, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों की और से स्टॉल भी लगाए गए थे। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से लगभग 500 लाभुक पहुंचे थे।

योजनाओं की जानकारी के लिए एक-एक व्यक्ति को करें जागरुक : वीणा मिश्रा
मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा ने कहा कि योजनाओं की सही और पूरी जानकारी के लिए एक-एक व्यक्ति को जागरुक होना जरुरी है। बगैर जागरुकता के कोई भी व्यक्ति योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता। न्यायालय हर वक्त एक-एक व्यक्ति के हित की चिंता करता है, लेकिन लोगों को खुद भी जागरुक होना होगा। एक-एक व्यक्ति समाज में होने वाले अपराध के प्रति सक्रिय रहे, तो निश्चित तौर पर अपराध और अपराधियों को दंडित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजनों को भी जागरूक हो कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी योजनाओं को पहुंचाया जाए : नमन प्रियेश लकड़ा
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन की ओर से इस मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रखंडों में भी किया जाता है ताकि आमजनों को कानूनी व वैधिक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकें। इसके अलावा जिला में लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है। कानूनी जानकारी के साथ साथ आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी जाती है। प्रखंडों में लीगल कैंप के आयोजन का उद्देश्य वंचित लाभुकों तक योजनाओं को पहुंचाना है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ उन्हे लाभान्वित करना है। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रहा है। सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है। इसका द्वितीय चरण अभी भी जारी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी वंचित लाभुकों को एवं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि स्थानीय ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिससे कि वो सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आजीविका चला सकें।

परिसंपत्तियों का वितरण
इस मौके पर
प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कई लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। कार्यक्रम में कई लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से पीएम आवास/अंबेडकर आवास के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही पशुपालन विभाग के तहत लाभुकों के बीच बत्तख कीट दिया गया। इसके अलावा पीडीजे व उपायुक्त द्वारा अन्नाप्रसन का कार्य किया गया इसके पश्चात उक्त कार्यक्रम में लगाए स्टॉलो का पीडीजे वीणा मिश्रा और उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान स्टालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी से अवगत हुए और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीजे यशवंत प्रकाश, एएसपी हरीश बिन जमां, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरी महुआ, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ गिरिडीह, बीडीओ जमुआ, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *