देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए दौड़े डीसी समेत सैकड़ों लोग
डीजे न्यूज, धनबाद :
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिटी सेंटर के पास उपायुक्त संदीप सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डॉ प्रदीप कुमार, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव, खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने लौह पुरुष की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर और माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सभी ने सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक दौड़ लगाई।
रणधीर वर्मा चौक पर उपायुक्त ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
उन्होंने कहा देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। साधारण किसान परिवार में जन्मे लौह पुरुष, अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खास बन गए। उनकी दृढ़ता के सामने अंग्रेजी हुकूमत को झुकना पड़ा। उन्होंने छोटे बड़े राजाओं, नवाबों को भारत सरकार के अधीन करते हुए बिना किसी जंग के 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया। उनके सिद्धांत को याद कर हमें उसको अपने जीवन में उतारना चाहिए। लोगों को राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देना चाहिए। उनकी जीवनशैली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
इस मौके पर उपायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।