
बगोदर में भीषण सड़क हादसा, 15 माह के बेटे समेत दंपती की मौत
रांची से सरिया लौटने के क्रम में
अंबाडीह मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर सरिया मार्ग पर अंबाडीह मोड़ पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार चला रहे 32 वर्षीय युवक आशीष कुमार, उसकी 29 वर्षीय पत्नी श्वेता कुमारी व 15 माह के मासूम बेटे आश्वत की मौत हो गई।
रांची में दुकान चलाने वाले आशीष अपने बेटे और पत्नी के साथ अपने गांव सरिया जा रहा था। घर से मात्र आठ किमी पहले यह हादसा हो गया।
तीनों कार के अंदर फंस गए थे। सूचना पाकर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से तीनों को निकाला। तीनों को पुलिस बगोदर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। बुरी तरह से जख्मी आशीष को हजारीबाग भेज दिया गया। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।