हैंडलूम एक्सपो में दिया जा रहा है डिस्काउंट

Advertisements

हैंडलूम एक्सपो में दिया जा रहा है डिस्काउंट

डीजे न्यूज, धनबाद: पॉलिटेनिक मोड़ के नजदीक बेकारबांध स्थित ब्लेसिंग्स बैंक्विट हॉल में बुनकर सेवा केन्द्र, रांची की ओर से आयोजित एक्सक्लूसिव हैंडलूम एक्सपो में बुनकरों द्वारा ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह एक्सपो 08 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलता रहेगा। इसमें 40 स्टॉल लगाये गये है। जिसमें झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के बुनकरों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं।

केंद्र के उपनिदेशक मनोज कुमार ने बताया कि इस एक्सपो में हथकरघा से बने हुए बेहतरीन उत्पादों की बिक्री हो रही है और लोगो को बहुत पसन्द आ रही है। इसमें महिलाओं के लिए सिल्क एवं कॉटन की साड़ियां, दुपट्टा सहित अन्य वस्त्र तथा पुरुषों के लिए ड्रेस मटेरियल एवं होम फर्निशिंग के भी बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध हैं।

यह एक्सपो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहता है। इसमें उनको हथकरघा के सभी उत्पाद बुनकरों द्वारा सीधे बेचा जा रहा है। जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध हथकरघा उत्पादों से बहुत कम हैं। इसके साथ ही बुनकरों द्वारा सभी उत्पाद बेहतरीन डिस्काउंट पर बिक्री किए जा रहे हैं। यह एक्सपो अभी एक सप्ताह तक और चलेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top