
हजारीबाग के दारू में नाबालिग छात्राओं से यौनाचार के आरोप में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी
प्राथमिकी होते ही आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
डीजे न्यूज, दारु, हजारीबाग : दारु थाना क्षेत्र के दारु खैरका में एक निजी स्कूल के शिक्षक केशव कुमार कांत पर तीन नाबालिग छात्राओं के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा है। यह आरोप उसके यहां टयूशन पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राओं के अभिभावकों ने दारू थाना में लगाया है। अभिभावकों की शिकायत पर दारू थाना में आरोपित शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी कर ली गई है।
आरोपी शिक्षक केशव कुमार कांत दारु खैरिका निवासी है। पीड़ित बच्चियों ने पहले अपने अभिभावकों को जानकारी दी। इसके बाद इस मामले को पहले गांव के स्तर से सुलझाने का प्रयास किया गया। मामला नही सुलझने पर बच्चियों के माता पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आवेदन देकर करवाई की मांग की। शिक्षक की दरिदंगी की बात सुन थाना प्रभारी शफीक खान के साथ पत्रकार व ग्रामीण भी भौचक रह गये। थाना प्रभारी शफीक खान ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी युवक के घर पुलिस दल को भेजा पर वह घर से फरार हो गया था।
पुलिस उसके पिता को पकड़कर दारु थाना लाकर आरोपित के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि इस मामले मे पीड़ित के अभिभावक के आवेदन के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत. कांड संख्या 16/25 मे मामल दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी। उसकी गिरिफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।