श्री रेस्ट हाउस के कमरे में मिला अधेड़ का शव,जांच में जुटी पुलिस 

Advertisements

श्री रेस्ट हाउस के कमरे में मिला अधेड़ का शव,जांच में जुटी पुलिस 

डीजे न्यूज, जसीडीह, देवघर: श्री रेस्ट हाउस के कमरा नंबर-3 में शुक्रवार शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान पंकज कुमार (42), निवासी मकदुमपुर, शेखपुरा (बिहार) के रूप में हुई है। वह कुछ दिनों से इसी होटल में ठहरे हुए थे।

अत्यधिक शराब सेवन से मौत की आशंका

 

मौत के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। होटल प्रबंधन के अनुसार, पंकज कुमार लंबे समय से शराब का सेवन कर रहे थे।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस होटल स्टाफ और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top