



8वीं कक्षा के लिए 29 जनवरी को प्री-बोर्ड परीक्षा

डीजे न्यूज, धनबाद: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा से पूर्व छात्रों की ली गई प्री बोर्ड परीक्षा के बाद अब आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी इस परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।
डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर 29 जनवरी को आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बोर्ड परीक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त करने (100% छात्रों की उपस्थिति एवं परीक्षाफल प्राप्ति) के उद्देश्य से जिले के कक्षा 8 संचालित सभी बिद्यालय, सरकारी / गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों में कक्षा 8 के छात्र ओ.एम.आर. आधारित प्री-बोर्ड परीक्षा देंगे।
इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने बताया कि इसका आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। प्रथम शिफ्ट सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा द्वितीय शिफ्ट का आयोजन दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:15 बजे तक किया जाएगा। प्रथम शिफ्ट में हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत/उर्दू/अन्य तथा द्वितीय शिफ्ट में विज्ञान, गणित व एस.एस.टी. की परीक्षा ली जाएगी।
उपायुक्त ने सभी विद्यालय प्रधान को छात्रों को परीक्षा की निर्धारित तिथि में शामिल कराने तथा परीक्षा के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।



