
बलियापुर में भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
डांगी गांव में भू-माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी की और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों को पता चला कि जगदीश महतो की जमीन पर भू-माफिया द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक दिया।
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाते हुए जमीन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और भू-माफियाओं को खदेड़ने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि भू-माफिया सीएनटी और खेती योग्य जमीनों को जबरन कब्जा कर आवास बना रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोग
विरोध प्रदर्शन में जेएलकेएम के कुछ सदस्य, महतो शक्ति महतो, धनंजय मिर्धा, सुशील महतो, नवीन महतो, किशोर महतो, परेश मुर्मू समेत काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे। ग्रामीणों ने एकजुट होकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।