



702′ आवेदन जमा, 15 मामलों का निष्पादन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर पश्चिम, दोलाबड़ एवं घड़बड़ पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विधायक चंद्रदेव महतो एवं प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने दोलाबड़ तथा एडीएम ला एंड आर्डर हेमा प्रसाद ने बलियापुर पश्चिम पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन किया।
वही घड़बड़ पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन उप प्रमुख आशा देवी एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने किया।
तीनों पंचायत में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 702 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 15 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। बलियापुर पश्चिम पंचायत में 265, घड़बड़ में 249 एवं दोलाबड़ पंचायत में 188 आवेदन प्राप्त हुए ।
शिविर में सीओ मुरारी नायक, बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा, बीपीआरओ मोहम्मद आलम, जलेश्वर दास, सूरज कुमार, कमल कुमार, लोकेश कुमार के अलावा प्रखंड कार्यालय एवं पंचायत के कर्मचारी, विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि आदि थे।
