62 वर्ष हो सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र : चंद्रदेव महतो

Advertisements

62 वर्ष हो सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र : चंद्रदेव महतो

डीजे न्यूज, धनबाद  : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने शून्यकाल में सरकारी शिक्षकों और राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग जोरदार तरीके से उठाई।

विधायक चंद्रदेव महतो ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि वर्षों से सरकारी शिक्षक और राज्य कर्मी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्यों में पहले ही शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है, जिससे वहां की शिक्षा व्यवस्था को अनुभवशील शिक्षकों का लाभ मिल रहा है।

अनुभवी शिक्षकों से शिक्षा व्यवस्था होगी मजबूत महतो ने तर्क दिया कि सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने से झारखंड में भी अनुभवी शिक्षकों और राज्य कर्मियों की सेवाएं बनी रहेंगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत होगी। उन्होंने सरकार से जल्द इस विषय पर विचार कर सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने की मांग की।

गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य के कई अन्य विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मांग पर क्या रुख अपनाती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top