लातेहार जिला स्थापना दिवस को भव्य व यादगार बनाएं : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता

Advertisements

लातेहार जिला स्थापना दिवस को भव्य व यादगार बनाएं : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता

अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करते हुए आपसी समन्वय के साथ तैयारी में जुट जाएं

डीजे न्यूज, लातेहार : आगामी चार अप्रैल को आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार 26 मार्च को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्थापना दिवस को भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला स्थापना दिवस जिलेवासियों के लिए गर्व का दिन है, जिसे पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करें।
जिला स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम :

प्रभात फेरी : सुबह जिलेभर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं और विभिन्न संगठनों के लोग भाग लेंगे।
शहीद स्मारक पर माल्यार्पण: जिले के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी कारगिल पार्क स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे।
प्रतियोगिताओं का आयोजन:
विद्यालयों में पेंटिंग एवं क्विज का आयोजन होगा।
जिला खेल स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाएगा।
रक्तदान शिविर  :
समाजसेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या: शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक नृत्य, नाटक और संगीत की प्रस्तुतियां होंगी।
विकास मेला :
जिला स्तर पर विकास मेले का आयोजन किया जाएगा।
विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता को दी जाएगी।
इस दौरान विभिन्न लाभार्थियों को संपत्ति और सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सुविधाओं का वितरण किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं गणमान्यजन
बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top