


50 रुपये के लिए दोस्त ने ली दोस्त की जान
एसआईटी ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव में 50 रुपये के विवाद में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में SIT ने मुख्य आरोपी मकसूद अंसारी (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अनाउल अंसारी ने आरोपी से 200 रुपये उधार लिए थे। घटना वाले दिन उसने 150 रुपये लौटा दिए थे, लेकिन बचे हुए 50 रुपये को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि मकसूद ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अनाउल की हत्या कर दी। घायल अनाउल को सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गंभीर वारदात को देखते हुए एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में बनी SIT ने आरोपी को अशगन्दों जंगल से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में बेंगाबाद थाना में कांड संख्या-130/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
