


5 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी मरम्मती कार्य, पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी पुल पर आवागमन : उपायुक्त
जिला की टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बरमसिया पुल की मरम्मती कार्य को प्रारंभ करने को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में 5 नवंबर से 20 दिसंबर तक पुल को बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बरमसिया पुल में मरम्मत कार्य होगा, जिसमें गार्डवाल की मरम्मत और पुल के ऊपर की सड़क का सुधार शामिल है।
उपायुक्त ने कहा की इस दौरान 45 दिनों के लिए वैकल्पिक मार्ग चिन्हित कर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करे तथा आमजनों को सूचना दें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या जिलेवासियों को ना हो।
उपायुक्त के निर्देशानुसार बैठक के बाद, एसडीएम, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी, पथ निर्माण विभाग और रेलवे के अधिकारियों ने बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज का दौरा किया और वैकल्पिक मार्गों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान रूट डायवर्ट करने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने, आवश्यकता अनुसार सड़क को वन वे करने, अतिरिक्त ट्रैफिक के जवानों की प्रतिनियुक्ति करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गे।

मौके पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मिथिलेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, रेलवे के पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहें।
