
5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना मुख्य प्राथमिकता : सुनील मुर्मू
बच्चों को शिक्षा देने की शिक्षा विभाग की इस मुहिम को सफल करने में सभी जनप्रतिनिधि पूरी ताकत लगा देंगे : मीना देवी
बेंगाबाद में “स्कूल रुआर 2025” अभियान का आयोजन, सम्मिलित प्रयास का आह्वान
डीजे न्यूज, बेंगाबाद(गिरिडीह) : 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा हर हाल में पूरी कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों, अभिभावकों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित प्रयास करना होगा। यह बातें बेंगाबाद के बीडीओ सुनील मुर्मू ने कही। वह बुधवार को बेंगाबाद बीआरसी में आयोजित स्कूल रुआर 2025″ अभियान को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर बेंगाबाद की अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि एक भी बच्चा इस अभियान में पीछे नहीं छूटे, यह हमारी सामूहिक कोशिश होनी चाहिए। बच्चों के शिक्षित होने से ही समाज आगे बढ़ेगा। प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा देने की शिक्षा विभाग की इस मुहिम को सफल करने में सभी जनप्रतिनिधि पूरी ताकत लगा देंगे।
वहीं बीईओ स्वपन मंडल ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना ने राज्य के सभी विद्यालयों में “स्कूल रुआर 2025” (Back to School Campaign)के आयोजन के संबंध में एक पत्र जारी किया है। इस निर्देश के आधार पर शिक्षा विभाग मजबूती से काम कर रहा है। बीपीओ कृष्णदेव सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी से प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक से मध्य विद्यालय, मध्य से उच्च विद्यालय एवं उच्च से उच्चतर विद्यालयों में आयु अनुरूप अनामांकित एवं छीजित बच्चों के नामांकन के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस अभियान को लेकर विद्यालय स्तर पर 25 अप्रैल से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जो 10 मई तक जारी रहेगी।
इस मौके पर लेखा पदाधिकारी संजय कुमार यादव, बीआरपी निशा कुमारी कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डेन सुनीता सिंह, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता रामदेव वर्मा, कम्यूटर ऑपरेटर सुधीर कुमार, एमडीएम प्रभारी संतोष कुमार, एमआइएस संजय पंडित, सीआरपी आशीष सुमन, संत कुमार लाल, भागीरथ कुमार, गोपाल रविदास, सलीम अंसारी, शिक्षक शाहिद अंजुम आदि मौजूद थे।