

48 घंटे से अंधेरे में डूबा है दुमका का जिला परिषद डाक बंगला रोड
विभागीय अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं : भाजपा नेता नवल किस्कू
डीजे न्यूज, दुमका : जिला परिषद डाक बंगला रोड( खुटाबांध ) क्षेत्र पिछले 48 घंटे से अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से स्थानीय जनता भारी संकट झेल रही है। बिजली कटने से न केवल लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है बल्कि पेयजल संकट ने स्थिति को और भी भयावह बना दिया है।
भाजपा नेता नवल किस्कू ने बताया कि लगातार 48 घंटे से बिजली नहीं रहने के बावजूद विभागीय अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं। समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह रवैया आम जनता के साथ खुली नाइंसाफी है।
यह बेहद विडंबना और प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण है कि जिस रोड पर संताल परगना विश्वविद्यालय के कुलपति का आवास भी स्थित है, उसी क्षेत्र में जनता को दो दिनों से बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे बिजली कटने के बाद 11 सितंबर शाम 6 बजे तक बिजली नहीं आई है।
