45 हजार की ठगी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद

Advertisements

45 हजार की ठगी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में उड़ीसा  राऊरकेला के फर्नीचर कारोबारी संदीप पाटिल तथा सूरज राणा  को बंधक बनाकर रखने और ऑनलाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना को लेकर सोमवार रात दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।  जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर  पुलिस पहुंची और तीन लोगों को   पकड़कर थाना ले आई है। घटना के बाद थाना में भीड़ जुट गई है। बताते हैं कि झारिया थाना क्षेत्र के  बनियाहीर  के रहने वाले पप्पू  कुमार  सोशल मीडिया के माध्यम से उड़ीसा के  फर्नीचर कारोबारी  संदीप से संपर्क किया और फोन पर कारोबारी से कहा कि बोकारो के एक अस्पताल में 51 पीस लकड़ी के पलंग की सप्लाई करना है । झांसे में आकर फर्नीचर  कारोबारियों ने पप्पू को एडवांस के लिए 45 हजार रुपये दिया और कई महीने बीत जाने के बाद  फर्नीचर के कारोबारी करने को लगा कि उनलोगों के साथ ठगी हो गया है। इसके बाद उड़िसा से निजी वाहन से पहले बानियाहीर पहुचे और पप्पू को तलाशना शुरू किया। इसी बीच पता चला कि पप्पू डिगवाडीह में अपने रिश्तेदारों के यहाँ है। फिर कारोबार करने वाले को फोन पर डिगवाडीह बुला लिया और अपने सहयोगियों के साथ सभी को बंधक बनाकर रखा। कारोबार करने वालों ने भी पप्पू को रस्सी से बांध दिया।  इस बात की जानकारी जोड़ापोखर पुलिस को मिली ।जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल भेज कर सभी लोगों को थाना लाया गया। पप्पू  के समर्थन में कई महिलाओं ने थाना पहुच कर हंगामा शुरू किया, जिसे पुलिस शांत कराया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर क्या सच्चाई है। समाचार लिखे जाने तक थाना में भीड़ जुटी हुई है । दोनों तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है।
पप्पू कुमार का कहना है कि कारोबार के मामले को लेकर घर पर आकर महिलाओं के साथ मारपीट और बंधक बना लेना गलत है।

जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय गुप्ता ने बताया कि  दोनों पक्षों से पूछताछ करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top