40 वर्षों की निष्ठावान सेवा के बाद गृह रक्षा वाहिनी दिनेश पांडे को मिली भावभीनी विदाई

Advertisements

40 वर्षों की निष्ठावान सेवा के बाद गृह रक्षा वाहिनी दिनेश पांडे को मिली भावभीनी विदाई

डीजे न्यूज, धनबाद : पुलिस विभाग में करीब 40 वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ सेवा देने के बाद धनबाद थाना में पदस्थापित गृह रक्षा वाहिनी के जवान दिनेश पांडे के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर धनबाद थाना परिसर में एक सादे लेकिन गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के दौरान धनबाद थाना प्रभारी मनोज पांडे ने दिनेश पांडे को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके लंबे सेवाकाल की सराहना की। थाना प्रभारी ने कहा कि दिनेश पांडे ने अपने पूरे कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन का परिचय दिया है, जो अन्य जवानों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने पुलिस विभाग के प्रति उनके समर्पण और योगदान को अविस्मरणीय बताया।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए दिनेश पांडे के सहयोगी स्वभाव, समयपालन और जिम्मेदारियों के प्रति उनकी गंभीरता की प्रशंसा की। कई साथियों ने कहा कि उनके साथ काम करना हमेशा सुखद रहा और विभाग को उनकी सेवाओं की कमी खलेगी।

विदाई समारोह के अंत में सभी ने दिनेश पांडे के स्वस्थ, सुखद और खुशहाल भविष्य की कामना की। भावुक माहौल के बीच दिनेश पांडे ने भी अपने सेवाकाल के अनुभव साझा करते हुए विभाग और अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस तरह पुलिस विभाग में 40 वर्षों की सेवा का समापन सम्मान और आत्मीयता के साथ हुआ, जो विभागीय एकता और सम्मान की परंपरा को दर्शाता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top