Advertisements

40 टन कोयला जब्त, कागजातों के सत्यापन में जुटी पुलिस
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
बरारी लक्ष्मी कोलियरी स्थित लालपुल में संचालित सॉफ्ट कॉक भट्ठा में शुक्रवार को जोड़ापोखर पुलिस ने छापामारी की। पुलिस ने लगभग 40 टन कोयला जब्त किया है। भट्ठा कर्मियों ने पुलिस को कोयला से संबंधित कागजात सौंपा है। थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि गुप्त सूचना पर छापामारी की गई है। जब्त कोयला को डीओ का कोयला होने का भट्ठा मालिक द्वारा दावा की जा रही है। जांच के बाद ही उचित करवाई की जाएगी।