40 थर्मास फ्लास्क और 60 पीस मिनरल वाटर की बोतलें वितरित 

Advertisements

40 थर्मास फ्लास्क और 60 पीस मिनरल वाटर की बोतलें वितरित

डीजे न्यूज, धनबाद:

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रामचंद्रपुर स्थित नेताजी आई हॉस्पिटल में इलाजरत मरीजों के लिए थर्मास फ्लास्क तथा मिनरल वाटर की व्यवस्था की ग ई है। धनबाद के सममजासेवियों का दल रविवार को हॉस्पिटल पहुंचे और मरीजों के बीच 750 मिलीलीटर मिल्टन के 40 थर्मास फ्लास्क और 60 पीस मिनरल वाटर की बोतलें वितरित की। मालूम हो कि इस अस्पताल में गरीब और जरूरतमंद लोगों की आंखों का इलाज और मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है। साथ ही उन्हें लेंस भी उपलब्ध कराया जाता है। अस्पताल में इलाज के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल से बहुतायत की संख्या में मरीज जाते हैं। कार्यक्रम में रॉबिन चटर्जी, अजय कुमार चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, अमित कुमार, नयन विश्वास, तपन कुमार चक्रवर्ती, प्रणब कुमार दास, संदीप घोष, राजेश कुमार और नीलकमल खवास थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top