


ट्राई ने 102 टीबी मरीजों को लिया गोद


40 हजार मरीजों की जांच करने का लक्ष्य हासिल करना जीवनम का उद्देश्य : सीईओ रजनी शुभम
पटना में विशेष शिविर लगाकर मरीजों की जांच, स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी
डीजे न्यूज, पटना : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से ट्राई संस्था द्वारा चलाए जा रहे परियोजना जीवनम द्वारा संचालित “टीबी मुक्त इनिशिएटिव” अभियान के तहत गुरुवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ट्राई संस्था ने कुल 102 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। साथ ही 162 लाभार्थियों का एक्स-रे जांच भी किया गया। सभी गोद लिए गए 102 मरीजों को छह माह का पोषण आहार प्रदान करने के साथ-साथ उचित परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। एसबीआई फाउंडेशन एवं ट्राई संस्था की परियोजना “जीवनम” का उद्देश्य कुल 40,000 मरीजों की जांच करने का लक्ष्य हासिल करना है।
ट्राई संस्था की सीईओ रजनी शुभम ने बताया कि अक्टूबर माह तक केवल पटना जिले में ही 12,283 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें एक्स-रे और बलगम जांच के बाद 584 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है। इन सभी चिन्हित मरीजों को मुफ्त दवा, पोषण आहार किट एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
अब तक कुल 560 टीबी मरीजों को छह माह की पोषण आहार किट वितरित की जा चुकी है। आज का यह स्वास्थ्य शिविर पटना स्थित गया घाट परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ट्राई संस्था की सीईओ रजनी शुभम, प्रभारी डॉक्टर वीके सिंह, शम्मी शहजादा, पंकज कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, दिवाकर ओझा एवं बिट्टूपांडेय सहित अन्य चिकित्सा एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से न केवल टीबी मरीजों को सहायता मिल रही है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्राय संस्था और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन ने समाज के कमजोर वर्गों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है।
