35 वर्षों की समर्पित सेवा : पुष्पा कुमारी की अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकीय यात्रा

Advertisements

35 वर्षों की समर्पित सेवा : पुष्पा कुमारी की अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकीय यात्रा

हुसैनाबाद की शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह आयोजित 

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू : राजकीय मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में सहायक शिक्षिका पुष्पा कुमारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिसर में बुधवार को एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डीडीओ रामेश्वर मेहता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उपस्थित थे।

समारोह का मंच संचालन शिक्षिका सुषमा पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके उपरांत वर्ग आठ की छात्राओं खुशी कुमारी एवं शिपा कुमारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा पुष्पा कुमारी को पुष्प-मालाओं से स्वागत किया गया।

विद्यार्थियों—खुशी, शिपा, अन्नू, बिट्टू, अक्षय, अमित कुमार (द्वय), अविनाश आदि द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसकी थीम रही– “वर्तमान शिक्षण पद्धति में दंडात्मक प्रवृत्ति एवं प्रशासनिक हस्तक्षेप की भूमिका”। बच्चों की प्रस्तुति ने प्रशाल को करतल ध्वनियों से गुंजायमान कर दिया।

शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने पुष्पा कुमारी के सम्मान में अभिनंदन पत्र का वाचन किया। विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पा कुमारी को उपहार, शॉल, अंगवस्त्र, कलम और डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने पुष्पा कुमारी के 35 वर्षों की शिक्षकीय सेवा को समर्पित, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ बताया। उनके द्वारा विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन में दिए गए योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वे सादगी की प्रतिमूर्ति रहीं, और 60 वर्ष की आयु में भी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहीं।

वक्ताओं में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम ‘छठन पासवान’, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामेश्वर मेहता, यूपी सिंह, अजाप्टा प्रखंड अध्यक्ष मो. जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, अंगद प्रसाद, शकील अहमद, गिरिवर राम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष रामवृक्ष राम शामिल थे।

समाजसेवियों में धन श्याम पांडेय, सुनील पासवान, सत्यनारायण सिंह, वैभव पांडेय, राजेश कुमार सिन्हा एवं कम्प्यूटर शिक्षक प्रमोद मेहता उपस्थित थे। शिक्षिकाओं में सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी एवं रश्मि प्रकाश की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top