


नई खेल नीति से खेलों के प्रति बढ़ा रुझान : राज्यपाल 

खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ टुंडी में प्रतिस्पर्धा में देखना सुखद : संतोष कुमार गंगवार
मोबाइल से दूर रहें बच्चे, अभिभावक भी रहें सचेत
विद्या विकास समिति झारखंड के 36 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का टुंडी में भव्य समापन
संजीत तिवारी, टुंडी, धनबाद : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई खेल नीति से देशभर में खेल के प्रति रूझान बढ़ा है। शहर से लेकर गांव तक बच्चे एवं युवा खेल में आगे बढ़ रहे हैं। टुंडी में हुआ यह खेल उत्सव भी इसी दिशा में एक कदम है। राज्यपाल ने शनिवार को टुंडी के रतनपुर स्थित स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विद्या विकास समिति झारखंड के 36 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह( शिशु वर्ग) 2025 के समापन समारोह एवं मीडिया को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बच्चों को नसीहत दी कि वे मोबाइल की लत से बचें। छोटे बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अभिभावक भी सचेत रहें और छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। उन्होंने कहा कि
खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ प्रतिस्पर्धा में देखना सुखद है। बच्चों के शारीरिक विकास,मानसिक एवं नैतिक विकास की दिशा में यह आयोजन सराहनीय प्रयास है। इसके लिए विद्या विकास समिति झारखंड को बधाई दी।
खेलकूद केवल पदक या पुरस्कार प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, यह हमें अनुशासन और हार को स्वीकार करना और जीत को विनम्रता के साथ ग्रहण करना सिखाता है। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी विद्या विकास समिति सिखा रही है। विद्या विकास समिति के संस्थानों में बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस मौके पर विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार नारसारिया, विद्या विकास समिति के झारखंड प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार, विद्यालय के ट्रस्टी मनमोहन अग्रवाल, प्रांतीय खेल सह प्रमुख संदीप कुमार, विद्या मंदिर के अध्यक्ष शरत दुदानी, शैलेश अग्रवाल, विद्या विकास समिति के कोषाध्यक्ष विष्णु जालान, ब्रेन कुमार टुडू, विक्रांत उपाध्याय, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष विनोद तुलसियान, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, शंकर दयाल बुधिया, आशीष अग्रवाल, भाजपा नेता विक्रम पांडेय, संजीव मिश्रा, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे। इस आयोजन में पूरे झारखंड में विद्या विकास समिति से संचालित विद्यालयों के वर्ग तीसरी से पांचवी कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय महोत्सव का उदघाटन गुरुवार को हुआ था। उदघाटन राज्यपाल संतोष गंगवार को करना था, लेकिन वह नहीं आ सके थे। बाद में वह समापन समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल संतोष गंगवार हेलिकॉप्टर से रांची से बरवाअड्डा में उतरे थे। वहां से वह सड़क मार्ग से समारोह स्थल रतनपुर टुंडी स्थित स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे।
डीसी-एसएसपी ने किया स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का धनबाद एयरपोर्ट पर डीसी आदित्य रंजन तथा एसएसपी प्रभात कुमार ने स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
