Advertisements

चरक कला में शहीद संदीप सिंह को नमन, चतुर्थ शौर्य दिवस में गूंजा राष्ट्रप्रेम और सेवा का संकल्प

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : चरक कला में शुक्रवार को शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के द्वारा चतुर्थ शौर्य दिवस भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। चतुर्थ शौर्य दिवस का आयोजन मध्य विद्यालय चरक के प्रांगण में किया गया, जहाँ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिहर प्रसाद सिंह ने की। शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के संरक्षक दिलीप सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समिति के कार्यों एवं शौर्य दिवस के महत्व को विस्तार से रखा। वहीं समिति के सचिव श्री सुमन कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में शिक्षा, समाज कल्याण, राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र के लिए बलिदान और रक्तदान जैसे विषयों को प्रमुखता से रखा। कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य मीना हेंब्रम, डिग्री कॉलेज टुंडी के प्राचार्य इंद्रजीत कुमार , डॉक्टर कामता प्रसाद (धनबाद), श्री ललन सिंह, विश्वनाथ सिंह (गिरिडीह), दीप नारायण सिंह एवं सुनीता सिंह (गिरिडीह, जेएलकेएम महिला मोर्चा) सहित कई अतिथियों ने संबोधित किया और शहीदों के बलिदान को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिव प्रसाद राय की टीम द्वारा भावपूर्ण गणेश वंदना से हुई। इसके पश्चात मध्य विद्यालय जाताखूंटी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसू मुर्मू भी उपस्थित थे। आदर्श योग ध्यान केंद्र टुंडी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समिति की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आकाश कुमार सिंह (खेलो इंडिया लंबीकूद रजत पदक), आयुष बर्मन (राज्य स्तरीय योगासन गोल्ड मेडलिस्ट), आराध्या आनंद (जिला स्तरीय योगासन), गुलाल सिंह (जिला स्तरीय योगासन) एवं अंशुमान मौर्य (जिला स्तरीय योगासन गोल्ड मेडलिस्ट) शामिल रहे।

मंच संचालन संयुक्त रूप से रणजीत सिंह, मंजू कुमारी एवं सुशील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य दिनेश सिंह, मनोज कुशवाहा, बलराम सिंह, विनोद सिंह, वरुण सिंह, गाजो सिंह एवं संजय सिंह ने अहम भूमिका निभाई। चतुर्थ शौर्य दिवस का यह आयोजन शहीद संदीप सिंह के बलिदान को स्मरण करते हुए समाज में राष्ट्रप्रेम, सेवा और एकता का संदेश देने वाला सिद्ध हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top