32 हाथियों के झुंड ने सरिया में मचाया उत्पात, किसानों की फसल को पहुंचाया लाखों का नुकसान

Advertisements

32 हाथियों के झुंड ने सरिया में मचाया उत्पात, किसानों की फसल को पहुंचाया लाखों का नुकसान

सतर्क रहें ग्रामीण, हाथियों को भगाने का प्रयास जारी : रेंजर

डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह : सरिया प्रखंड के बागोडीह गांव में शुक्रवार की आधी रात को 32 हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों ने गांव में घुसकर कई किसानों के दीवारों को तोड़ दिया और फसलों को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया।

हाथियों का झुंड सबसे पहले बागोडीह निवासी किस्टो राम और रघु राम के बाड़े की दीवार तोड़कर डेढ़ एकड़ खेत में लगे गेहूं और जेठुआ फसल को नष्ट कर दिया। इससे लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ।

इसके बाद हाथी सोबरन कुम्हार, लखन पंडित और राजेश पंडित के बाड़े में घुस गए और प्याज, केला, गन्ना और हरी सब्जियों की फसलों को रौंद डाला।

ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की कार्रवाई

हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशाल, पटाखे और सायरन बजाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने रात 12 बजे से 2 बजे तक गांव में उत्पात मचाया। उन्होंने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।

हर साल आता है हाथियों का झुंड

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, प्रत्येक वर्ष जंगली हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में आता है और किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। हाथी फसल, घर और चारदीवारी को नुकसान पहुंचाकर चले जाते हैं।

रेंजर की अपील – सतर्क रहें, मुआवजा मिलेगा

इस संबंध में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि सरिया क्षेत्र में 32 हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया है। इसे भगाने के लिए वन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।

उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों से छेड़छाड़ न करने की अपील की है। रेंजर ने कहा कि किसान नुकसान का आवेदन देकर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top