32 हाथियों के झुंड ने सरिया के बाद बिरनी में गेहूं की फसल को किया नष्ट, ग्रामीणों में दहशत

Advertisements

32 हाथियों के झुंड ने सरिया के बाद बिरनी में गेहूं की फसल को किया नष्ट, ग्रामीणों में दहशत

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : शुक्रवार की देर रात 32 हाथियों का झुंड सरिया के छत्रबाद जंगल से निकलकर बराकर नदी पार कर बिरनी प्रखंड के घोरमोरा गांव पहुंच गया। हाथियों के झुंड ने गांव के पास किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया।

रातभर खेतों में मचाया उत्पात

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड के खेतों में घुसते ही उनकी चिंघाड़ सुनकर गांववाले इकट्ठा हो गए। हाथियों को गांव में प्रवेश करने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने गांव के चारों ओर अलाव जलाकर सुरक्षा घेरा बना लिया। इसके बावजूद हाथियों ने रातभर खेतों में उत्पात मचाया और बड़ी मात्रा में फसल को नुकसान पहुंचाया।

वन विभाग की टीम ने किया पीछा

हाथियों के गांव में घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मी और ग्रामीण रातभर हाथियों के झुंड के पीछे-पीछे चलते रहे। शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे हाथियों का झुंड वापस सरिया के छत्रबाद जंगल में लौट गया।

किसानों को हुआ भारी नुकसान

हाथियों ने बुधन साव और लेखों साव के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को बुरी तरह नष्ट कर दिया। किसानों ने बताया कि हाथियों के झुंड से लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई है।

मुआवजे के लिए करें आवेदन : वन विभाग

इस घटना को लेकर वन विभाग के प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अबोध महथा ने कहा कि, “हाथियों के झुंड को जंगल में वापस भेजने के लिए हमारी टीम लगातार निगरानी कर रही है। जिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है, वे वन विभाग के कार्यालय में आवेदन दें। नियमानुसार उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top