


जागरूक नागरिक ही समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की रखते हैं नींव : प्रो अविनाश कुमार

डिग्री कॉलेज टुंडी में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया, प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने स्वतंत्रता व समानता के मूल अधिकारों पर किया जोर
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : डिग्री कॉलेज टुंडी में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को बिरसा मुंडा सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने की। समारोह की शुरुआत माटी के लाल बिनोद बिहारी महतो के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके बाद मानवाधिकार दिवस की महत्ता पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अविनाश कुमार ने विश्व मानवाधिकार दिवस के इतिहास, इसके उद्देश्य और वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और गरिमा की रक्षा के लिए आवश्यक हैं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने विद्यार्थियों को मानवाधिकारों की मूल भावना—स्वतंत्रता, समानता और सम्मान—को समझने और समाज में इन आदर्शों को स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक ही एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की नींव रखते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रानी सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शालिनी डुंगडुंग द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र–छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
