31 मार्च से पहले सभी विभाग अपने बजट का व्यय सुनिश्चित करें : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

31 मार्च से पहले सभी विभाग अपने बजट का व्यय सुनिश्चित करें : नमन प्रियेश लकड़ा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन और व्यय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और अब तक किए गए खर्च और शेष बजट की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की।

बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी अधिकारियों को सरकार से प्राप्त बजट के समुचित उपयोग और वित्तीय अनुशासन का पालन करने के निर्देश दिए। समीक्षा के लिए एक विशेष प्रपत्र (फॉर्मेट) वितरित किया गया, जिसमें विभागों को मदवार आवंटन और खर्च का ब्योरा भरने को कहा गया।

मुख्य निर्देश और वित्तीय अनुशासन :

सभी विभाग वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले आवंटित राशि की निकासी और नियमानुसार व्यय सुनिश्चित करें।

सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के लिए प्राप्त फंड का उपयोग पूरी पारदर्शिता और सुचारू रूप से किया जाए।

योजना और गैर-योजना मदों के तहत खर्च की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले आवश्यक कदम:

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 31 मार्च से पहले सभी विभाग अपने बजट का व्यय सुनिश्चित करें, ताकि सरकार से प्राप्त फंड का सही उपयोग हो सके। लापरवाही या देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों की वित्तीय स्थिति पर रिपोर्ट पेश की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top