
31 जुलाई से 1 अगस्त तक बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास का क्षेत्र “नो फ्लाई जोन” घोषित
डीजे न्यूज, धनबाद:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को 31 जुलाई के सुबह 10:00 बजे से 1 अगस्त की संध्या 6:00 बजे तक नो फ्लाई जोन घोषित किया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का आई.आई.टी. (आई.एस.एम.) में 1 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रपति का वायुमार्ग से अवतरण बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर निर्धारित है। उनके आगमन के निमित्त सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से ड्रोन, पाराग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलून एवं अन्य संबंधित गतिविधियों को निषेध करते हुए बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को “नो फ्लाई जोन” घोषित किया जाना आवश्यक है।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित धनबाद भ्रमण कार्यकम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत 31 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से 01 अगस्त की संध्या 06:00 बजे तक बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाता है।