31 दिसंबर तक कर्मचारियों का कराएं निबंधन, विभाग देगा विशेष सुविधा : अमर सिन्हा

Advertisements

31 दिसंबर तक कर्मचारियों का कराएं निबंधन, विभाग देगा विशेष सुविधा : अमर सिन्हा

ईएसआईसी-ईपीएफओ पंजीकरण अभियान को लेकर चेंबर व अधिकारियों की संयुक्त बैठक

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के स्थानीय जिला प्रबंधक अमर कुमार सिन्हा एवं कर्मचारी भविष्य निधि कोषांग (ईपीएफओ) के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार के साथ गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की अहम बैठक बुधवार को स्थानीय मधुबन वेजेस के सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में कोयलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव गोपाल भदानी अपने सहयोगी सदस्यों के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमर कुमार सिन्हा ने 31 दिसंबर तक कर्मचारियों के निबंधन पर विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उद्योग-व्यवसाय से जुड़े सभी नियोजनकर्ताओं से अपील की कि वे समय सीमा से पूर्व ईएसआईसी की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करें।

ईपीएफओ के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल 2026 तक अधिक से अधिक कर्मचारियों का ऑनलाइन पंजीकरण कर्मचारी भविष्य निधि कोषांग में कराना आवश्यक है। साथ ही प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत उद्यमियों एवं व्यवसायियों के निबंधन पर भी जोर देते हुए इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा की।

बैठक के दौरान चेंबर सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर अपने प्रश्न और जिज्ञासाएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। सदस्यों ने बैठक को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे न केवल उद्यमियों को, बल्कि कर्मचारियों को भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

बैठक में गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के साथ डॉ. सज्जन डोकानिया, महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष विकास खेतान, ध्रुव संथालिया, पंकज राठी, संजय भुडौलिया, मनोज डालमिया, निर्मल सलामपुरिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top