Advertisements




प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पहुंचे धनबाद

आइआइटी-आइएसएम के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे,डीसी-एसएसपी ने किया स्वागत
डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की शताब्दी स्थापना सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्र मंगलवार को धनबाद पहुंचे। दुर्गापुर एयरपोर्ट पर डीसी आदित्य रंजन तथा एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

आईआईटी (आईएसएम) के पेनमैन ऑडिटोरियम में बुधवार को समारोह का शुभारंभ किया जाएगा।
मौके पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
