Advertisements




30 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): डांगी मोड़ स्थित आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में वेजिटेबल नर्सरी मैनेजमेंट पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। शिविर में 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। केंद्र के निदेशक अविनाश चंद्र ने कहा कि धनबाद जिला के ग्रामीण इलाके के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है। स्वरोजगार के लिए ऐसे युवक युवतियों को आर्थिक मदद हेतु विभिन्न बैंकों से ऋण राशि उपलब्ध करवाने का प्रयास भी किया जाता है।
