30 अप्रैल तक ई-केवाईसी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य : पीटर घनश्याम तियु

Advertisements

30 अप्रैल तक ई-केवाईसी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य : पीटर घनश्याम तियु

कराईकेला में ई-केवाईसी को लेकर राशन दुकानदारों की बैठक आयोजित

डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : बंदगांव-कराईकेला पंचायत कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख पीटर घनश्याम तियु की अध्यक्षता में ई-केवाईसी को लेकर राशन दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भीषम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ई-केवाईसी की अनिवार्यता

बैठक में प्रमुख ने बताया कि 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य है। अगर किसी का ई-केवाईसी नहीं होता है, तो उनके राशन कार्ड से नाम कट सकते हैं और उन्हें राशन मिलने में परेशानी हो सकती है।

राशन दुकानदारों को निर्देश

सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भीषम कुमार ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने दुकान के सभी कार्डधारियों का 30 अप्रैल तक सौ प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो राशन दुकानदार ई-केवाईसी कार्य में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड सरकार का लक्ष्य

भीषम कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार का लक्ष्य है कि सभी को राशन की सामग्री समय पर मिले, जिसके लिए सभी राशन उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें राशन नहीं मिल पाएगा और इसकी जिम्मेदारी राशन दुकानदारों की होगी।

बैठक में सर्वेश्वर त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण मंडल, संतोष प्रधान, गोरी प्रधान, देवधर मंडल, दीप नारायण मंडल, जयपाल गागराई, मनोज सारंगी, शंकरलाल मंडल, शिव नारायण मंडल समेत बंदगांव प्रखंड के सभी राशन दुकानदार उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top