30 अक्टूबर से शुरू होगा गोपाष्टमी मेला

Advertisements

30 अक्टूबर से शुरू होगा गोपाष्टमी मेला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गंगा गौशाला कतरास-करकेंद में 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक 160वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। श्री श्री शंकर मठ कांको एवं तारकेश्वर मठ के दण्डी स्वामी सुरेश्वराश्रम महाराज के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन एवं गौपूजन से गोपाष्टमी मेले का शुभारंभ होगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 11 दिवसीय गोपाष्टमी मेले के दौरान वर्नपुर के
संतोष भाई के सानिध्य में श्री श्री बालाजी महाराज का अखंड हनुमान चालिसा पाठ होना सुनिश्चित हुआ है।

गोपाष्टमी महोत्सव के कार्यक्रम

30 अक्टूबर गुरुवार, सुबह 08:30 बजे
झंडोत्तोलन एवं 501 गौ भक्तो द्वारा गोपूजन, गुरुपूजन (यजमान सांसद ढुलू महतो व उनकी पत्नी सावित्री देवी), सुबह 10:00 बजे मुर्ति घर का उ‌द्घाटन।

30 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक, सुबह 10.30 बजे से अखण्ड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ।

06 नवम्बर गुरूवार सुबह 10:30 बजे से श्री राणी सती दादीजी का मंगल पाठ।

07 नवम्बर शुक्रवार अपरा‌ह्या 03:00 बजे से

संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ।

08 नवम्बर शनिवार को भजनों की अमृतवर्षा।

09 नवम्बर रविवार संध्या 7:00 बजे से विराट कवि सम्मेलन।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top