



पूर्वी झरिया के बंद एक्स टू पैच में छापा

छह सौ से अधिक बोरा कोयला बरामद
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):सुदामडीह थाना क्षेत्र के पूर्वी झरिया के बंद एक्स टू आउटसोर्सिंग पैच में अवैध उत्खनन स्थल पर गुरुवार को सीआईएसएफ, पुलिस और बीसीसीएल आंतरिक सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया। छापेमारी होते ही अवैध खदान में घुस कर कोयला काट रहे कोयला चोरों में भगदड़ मच ग ई। टीम ने करीब 600 से अधिक बोरे में भरा कोयला जब्त कर इजे एरिया प्रबंधन को सौप दीया।
बताया जा रहा है कि कोल तस्कर दर्जनों की संख्या में दिहाड़ी मजदूरों को लगा रखा है। जिन्हें प्रति दिन 400 से 500 रुपया अवैध कोयला खनन के एवज में दिया जाता है। दिहाड़ी मजदूर औजार से कोयला काट कर बोरी में भर कर रखते हैं। फिर रात के अंधेरे में कोल तस्कर बड़े वाहनों से उसे बाहर भेज दिया करते हैं। लोगो का कहना है कि हर दूसरे दिन उक्त स्थान और आसपास के स्थानों से कोल तस्कर दो ट्रक कोयला लेकर जाते हैं। बताते चलें कि पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा और सुदामडीह कोलियरी से चालू व बंद आउटसोर्सिंग और बंद खदानों का मुहाना खोल कर अवैध खनन के साथ कोल ट्रांसपोर्टिंग के आंड में हाईवा से कोयला तस्करी आम बात हो गई है। छापेमारी दल का नेतृत्व सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राजीव सिंह कर रहे थे।
