

29 अगस्त को वास्को-द-गामा – जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस रद
डीजे न्यूज, जामताड़ा:
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चंपा-झारसुगुड़ा 03/04 लाइन विद्युतीकरण सेक्शन के बीच रायगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के संबंध में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
रद ट्रेनें
17321 वास्को-द-गामा – जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस (29 अगस्त को होने वाली यात्रा) एक ट्रिप के लिए और 17322 जसीडीह – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस (01 सितंबर को होने वाली यात्रा) एक ट्रिप के लिए रद रहेगी।
13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस (30 अगस्त को होने वाली यात्रा) एक ट्रिप के लिए और 13426 सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस (01 सितंबर को होने वाली यात्रा) एक ट्रिप के लिए रद रहेगी।
22843 बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस (29 अगस्त को होने वाली यात्रा) एक ट्रिप के लिए और 22844 पटना-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (31 अगस्त को होने वाली यात्रा) एक ट्रिप के लिए रद रहेगी।
