संदेहास्पद परिस्थिति में मिला जगदीश का शव

Advertisements

संदेहास्पद परिस्थिति में मिला जगदीश का शव

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया थाना क्षेत्र के एना कोलियरी भुईयां धौड़ा बस्ती निवासी जगदीश भुईया उर्फ चारो भुईया (46) का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर के आंगन में पड़ा मिला।
छठ पूजा में लखीसराय गए उनके परिवार के सदस्य अब तक यहां नहीं है।
स्थानीय लोगों को जब घर से बदबू मिली तो एक बच्चे ने छत पर जाकर देखा की जगदीश का शव आंगन में औंधे मुंह गिरा पड़ा है।
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घर का मुख्य दरवाजा तोड़ अंदर गई।
पिता की मौत की सूचना पाकर कर्माटांड़ बस्ती से उसकी पुत्री अनीता देवी पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि मेरी मां व छोटी बहन छठ पूजा में गांव गई हुई है। पिता अकेले घर पर रहते थे।
उनकी मौत किस तरह हुई यह पता नहीं है।वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top