28 फरवरी को चलेगी वन-वे स्पेशल 

Advertisements

28 फरवरी को चलेगी वन-वे स्पेशल 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-झाझा-आसनसोल-खड़गपुर- भुवनेश्वर-विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए 28 फरवरी को गाड़ी सं. 03299 दानापुर-चर्लपल्ली वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। यह स्पेशल दानापुर से 28‌ फरवरी को 15.30 बजे खुलकर 15.50 बजे पटना जं., 17.50 बजे मोकामा, 20.10 बजे झाझा, 22.45 बजे आसनसोल, दूसरे दिन 04.15 बजे खड़गपुर, 11.50 बजे भुवनेश्वर, 18.15 बजे विजयनगरम सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top