




पेंशनधारियों की समस्याओं का तुरंत करें समाधान : उपायुक्त रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पेंशन अदालत से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पेंशनधारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से निष्पादित करें। उपायुक्त ने कहा कि पेंशनधारियों के हित में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में विभागवार समीक्षा की गई और कई लंबित मामलों का निपटारा भी किया गया। उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन से जुड़ा कोई भी मामला अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए, बल्कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, प्रखंड और अंचल कार्यालयों से जुड़े अधिकतर मामले शामिल थे। उपायुक्त ने उपस्थित पेंशनधारियों से सीधे बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित रहे।
