




अटका में वज्रपात बना काल, शौच से लौट रहे व्यक्ति की मौके पर मौत
डीजे न्यूज, बगोदर/ गिरिडीह:
बगोदर थाना क्षेत्र के अटका गांव में गुरुवार को अचानक हुई आसमानी बिजली गिरने की घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नागो साव (40 वर्ष) के रूप में की गई है, जो अटका गांव का ही निवासी था।
जानकारी के अनुसार, नागो साव शौच के लिए बाहर गए थे और घर लौटने के दौरान तेज बारिश के बीच अचानक वज्रपात हो गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक पुत्री और दो पुत्रों सहित परिवार छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार और भाजयूमो के पूर्व जिला अध्यक्ष अशीष कुमार बोर्डर अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
वहीं, बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शाम तक परिजनों को सौंप दिया। प्रशासन की ओर से आपदा राहत सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
