




चाईबासा लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा ने दुमका में किया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन
डीजे न्यूज, दुमका : चाईबासा के तांबो चौक के पास निहत्ते नागरिकों पर हुई पुलिस की बर्बर कार्रवाई के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। देर रात आंदोलनरत आदिवासी ग्रामीणों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ने की घटना से आक्रोशित भाजपा ने इसे “जनता की आवाज को कुचलने की कोशिश” बताया।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने किया, जबकि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि “जिस सरकार को जनता की मूलभूत मांगें भी खतरा लगने लगे, वह सरकार जनता की नहीं, सत्ता के अहंकार की गुलाम बन जाती है। चाईबासा की यह घटना न सिर्फ निंदनीय, बल्कि लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। भाजपा जनता के हक की इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक जारी रखेगी।”
जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। “जनता की शांतिपूर्ण आवाज को लाठी और आंसू गैस से दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है। सरकार अब जनता की आवाज नहीं सुनना चाहती,” उन्होंने कहा।
भाजपा ने चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार ने इस दमनकारी नीति को नहीं रोका, तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। गौरवकांत ने कहा कि “राज्य की जनता दमन नहीं, सम्मान चाहती है और भाजपा जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।”
कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र कुंवर, जिलाध्यक्ष गौरवकांत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, अनुज आर्या, अमरेंद्र सिंह, सीताराम पाठक, जिला महामंत्री पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, नवल किस्कू, मनोज साह, गुंजन मरांडी, रूपेश मंडल, अजय गुप्ता, मृणाल मिश्रा, दीप्तांशु कोचगवे, श्रीधर दास, मनीष कुमार, वीरेंद्र मरांडी, राजू पूजहर, प्रवीण सिंह, इंद्रजीत कुमार, राजेश वर्मा, दिनेश सिंह, रामकृष्ण हेंब्रम, ऋषिकेश गुप्ता, ओम केसरी, अनुज केशरी, और सौरभ सिन्हा समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
