27 जुलाई से 10 अगस्त तक गुलजारबाग स्टेशन पर मोकामा-पटना-मोकामा मेमू का अस्थायी ठहराव 

Advertisements

27 जुलाई से 10 अगस्त तक गुलजारबाग स्टेशन पर मोकामा-पटना-मोकामा मेमू का अस्थायी ठहराव

डीजे न्यूज, हाजीपुर:

श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मोकामा और पटना के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा मेमू का 24 जुलाई से 10 अगस्त तक गुलजारबाग स्टेशन पर 01 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है । इस दौरान गाड़ी सं. 63221 मोकामा-पटना मेमू 07.05 बजे गुलजारबाग स्टेशन पहुंचेगी तथा 07.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 63222 पटना-मोकामा मेमू 18.26 बजे गुलजारबाग पहुंचेगी और 18.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top