26 जनवरी को केकेएन स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने की तैयारी तेज

Advertisements

26 जनवरी को केकेएन स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने की तैयारी तेज

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में बताया गया कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय केकेएन स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके साथ ही समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रेड क्रॉस सोसाइटी, सरसकुंज सहित अन्य सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम होंगे। समारोह के तहत मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी, जिनमें सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई देगी। शिक्षा, जनसंपर्क, समाज कल्याण, नगर निगम, बाबा मंदिर, पेयजल एवं स्वच्छता, जिला परिवहन विभाग सहित कई विभागों की झांकियां इसमें शामिल होंगी। झांकियों में जिले की संस्कृति, विकास और जन आकांक्षाओं का प्रतिबिंब दिखाने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिले एवं समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। नगर आयुक्त को शहर के सभी चौक-चौराहों को रंगीन रोशनी से सजाने और पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रमों को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top