


25 व 26 अक्टूबर को आईआईटी – आईएसएम में खनन उत्सव
डीजे न्यूज, धनबाद :आईआईटी- आईएसएम धनबाद के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग द्वारा, एसएमई (सोसाइटी ऑफ माइनिंग इंजीनियर्स) आईआईटी- आईएसएम स्टूडेंट चैप्टर के सहयोग से, दो दिवसीय वार्षिक टेक्नो-माइनिंग फेस्ट खनन उत्सव का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
खनन और पृथ्वी विज्ञान के छात्रों को एक साथ लाने वाला यह फेस्ट देशभर के प्रतिभागियों को अपनी तकनीकी क्षमता, ज्ञान और रचनात्मक सोच दिखाने का मंच देगा। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई रोमांचक प्रतियोगिताएं, तकनीकी चर्चाएं और इंडस्ट्री से जुड़ी कार्यशालाएं आयोजित होंगी।
फैकल्टी एडवाइजर और कन्वीनर प्रोफेसर देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि माइनिंग इंजीनियरिंग एक लगातार विकसित होने वाला क्षेत्र है जो विश्व की ऊर्जा सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है। आईआईटी- आईएसएम धनबाद का माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग, जिसे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्व में 20वां स्थान मिला है, इस क्षेत्र में शिक्षा और शोध दोनों में अग्रणी है। फेस्ट हमारे छात्रों की उस भावना का प्रतीक है जो तकनीकी उत्कृष्टता, नवाचार और नेतृत्व को बढ़ावा देती है।
फेस्ट के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड, मेटल माइन्स सेक्टर के विशेषज्ञों और देश के नामी शिक्षाविदों की मौजूदगी में एक पैनल डिस्कशन भी होगा, जिसमें माइनिंग सेक्टर की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा, कलाकृति जैसे सीएसआर इवेंट के ज़रिए कला के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने और गामीकं जैसे गेमिंग इवेंट्स से छात्रों को टीमवर्क और मनोरंजन का मौका मिलेगा।
तकनीकी नवाचार, सहयोग और ज्ञान-साझा करने के उद्देश्य से आयोजित खनन उत्सव, आईआईटी -आईएसएम धनबाद की उस परंपरा को आगे बढ़ाएगा, जिसके तहत संस्थान भविष्य के माइनिंग प्रोफेशनल्स को तैयार करता है।

