25 से 31 जनवरी तक देवघर में होगा पलाश आजीविकोत्सव सरस मेले का आयोजन

Advertisements

25 से 31 जनवरी तक देवघर में होगा पलाश आजीविकोत्सव सरस मेले का आयोजन

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला के सफल संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मेला आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 25 से 31 जनवरी तक पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि सरस मेला के तहत देश के विभिन्न राज्यों से स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कामगारों एवं हुनरमंद समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे विभिन्न राज्यों, जिले एवं देवघर के स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शित और विक्रय किए जाएंगे।
बैठक में मेला के सफल संचालन को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया। इसके तहत जिला स्तरीय कोर कमेटी, वित्त प्रबंधन, आवासन, परिवहन, स्वच्छता एवं पेयजल, प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य, उद्घाटन एवं समापन, स्टॉल प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रबंधन, भंडारण, कंट्रोल रूम एवं विद्युत व्यवस्था से संबंधित कोषांग बनाए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरस मेला का मुख्य उद्देश्य आजीविका समूहों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि उनके आर्ट एंड क्राफ्ट को व्यापक पहचान मिल सके। साथ ही मेले के दौरान प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पहली बार देवघर में आयोजित हो रहे इस सरस मेले को हर दृष्टि से आकर्षक और भव्य बनाया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी, अग्निशमन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जेएसएलपीएस की राज्य स्तरीय टीम, रेडक्रॉस सोसाइटी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सिविल सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top